कोरोना के खिलाफ लड़ाई हुई हाईटेक,
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब हाईटेक हो गई है। सरकार ने आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आरोग्य सेतु के नाम से एक एप लांच किया है। यह एप किसी कोरोना से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने पर न सिर्फ आपको सचेत कर देगा,
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आम लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उसे कैसे पता चलेगा कि वह कोरोना व्यक्ति के नजदीक पहुंच गया है। इसके साथ ही सरकार के लिए यह जानना मुश्किल था कि कोरोना व्यक्ति किन-किन लोगों के साथ संपर्क में है और सरकार ऐसे लोगों को बचाने के लिए क्या कर सकती है।
छह फीट की दूरी पर ही यह यूजर्स को सावधान कर देगा
इस एप को डाउनलोड करने के बाद किसी कोरोना व्यक्ति से छह फीट की दूरी पर ही यह यूजर्स को सावधान कर देगा। यह नोटिफिकेशन भेजकर युजर को बताएगा कि वह कोरोना ग्रसित व्यक्ति से कितनी दूरी पर है। यदि वह कोरोना ग्रसित व्यक्ति के ज्यादा करीब पहुंचा और उसे इससे संक्त्रमित होने की आशंका हुई, ताकि उस संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी रखा जा सके।
पॉजेटिव पाए गए सभी व्यक्तियों का डाटा इस एप में
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोरोना की जांच में पोजेटिव पाए गए सभी व्यक्तियों का डाटा इस एप में होता है। यह उस व्यक्ति की गतिविधियों पर पूरी नजर रखता है। जैसे ही कोई सामान्य व्यक्ति कोरोना ग्रसित व्यक्ति के नजदीक आता है, तो ब्लूटूथ के माध्यम से यह एप उसे पहचान लेता है और यूजर्स को सचेत कर देता है। जिस तरह फोन की लोकेशन देखी जाती है कुछ उसी तर्ज पर यह काम करेगा लेकिन इसकी एक्यूरेसी अधिक होगी
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: यूरोप में कोरोना से कोहराम, पांच लाख से ज्यादा संक्रमित,