विंबलडन 2020 रद होने से परेशान हुए रोजर फेडरर,
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस की वजह से विंबलडन 2020 रद होने के बाद स्विट़्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपनी निराश जाहिर की। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब विंबलडन रद हुआ है। यह टूर्नामेंट 29 जून से शुरू होना था।
टूर्नामेंट के रद होने की खबर सुनकर फेडरर ने ट्वीट कियाय, तहस-नहस। वर्ष की शुरुआत में फेडरर को घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। उन्होंने तब कहा था कि वह दुबई ओपन, इंडियन वेल्स और फ्रेंच ओपन में नहीं खेले। मेरे दायें घुटने में लगातार समस्या हो रही है। अपनी टीम से विचार विमर्श करने के बाद मैंने सर्जरी कराई है।
तय समय पर यूएस ओपन करने की तैयारी में आयोजनकर्ता
वहीं एक तरफ जहां विमबलडन को कोरोना वायरस की वजह से रद कर दिया गया है तो दूसरी तरफ यूएस ओपन के आयोजनकर्ताओं ने कहा है कि वह टूर्नामेंट को तय समय पर कराने की तैयारी कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से होना है। यूएस ओपन के आयोजनकर्ताओं ने कहा कि वह स्थिति पर नजदीक से निगाह बनाए हुए हैं और तय समय पर इसे कराने की तैयारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया झेल रही है। इस वायरस की वजह से दुनियाभर के खेल इवेंट्स को रद कर दिया गया है या फिर इसे स्थगित कर दिया गया है। कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है और फुटबॉल के भी कई बड़े-बड़े इवेंट्स को भी कैंसिल कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ अन्य खेल जैसे की बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी के इवेंट्स को भी रद कर दिया गया है। कोरोना महामारी का आतंक पूरे विश्व में है और इससे मरने वाले की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। दुनिया के ज्यादातर देश इस परेशानी से जूझ रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन के चलते 37 नये राज्यसभा सांसदों की टाली गई शपथ,