जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ व आईटीबीपी की मदद लेगा प्रशासन:
हल्द्वानी,VON NEWS: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से डीएम सविन बंसल व एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कैंप कार्यालय में पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम बंसल ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, इसलिए हल्द्वानी के लिए पर्याप्त संसाधनों की आवश्यक होगी।
इसके लिए सीआरपीएफ व आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारियां ली। डीएम ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जरूरी संसाधन प्रशासन को उपलब्ध कराने होंगे।
सीआरपीएफ के कमांडेंट ललित वर्मा व नोडल अधिकारी सीआरपीएफ प्रदीप गर्ब्याल ने मानव संसाधन के साथ ही बटालियन से पांच बसें, सात ट्रक, तीन पानी के टैंकर, छह टैंट, एक एम्बुलेंस के साथ आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। डीएम ने नोडल अधिकारी प्रदीप गर्ब्याल से सभी उपलब्ध संसाधनों को चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा। एआरटीओ व एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर उपलब्ध संसाधनों का अधिग्रहण करेंगे।
आईटीबीपी कमांडर आनंद रावत ने बताया कि उनकी बटालियन को यहां से स्थानांतरण के आदेश आ गए हैं। आधी बटालियन मूव भी कर चुकी है। जिस पर डीएम ने कहा आवश्यकता पड़ने पर मदद ली जाएगी। बैठक में सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, एएसपी अमित श्रीवास्तव, एसडीएम विवेक राय, एआरटीओ गुरदेव सिंह, विमल पांडे, आईटीबीपी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रकाश मौजूद रहे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड में लॉकडाउन के दौरान लोगों का मन बहला रहा टेडी बियर!