न्यूजीलैंड में लॉकडाउन के दौरान लोगों का मन बहला रहा टेडी बियर!
वेलिंगटन,VON NEWS: लॉकडाउन का सामना कर रहे न्यूजीलैंड के लोग टेडी बियर का सहारा ले रहे हैं। ये न केवल लोगों का मूड सही रख रहे हैं बल्कि बच्चों का भी भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना संकट के मद्देनजर न्यूजीलैंड में चार सप्ताह का लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान लोगों को कसरत करने के लिए घर से बाहर निकलने की इजाजत है बशर्ते लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी का ख्याल रखें।
मनोरंजन का जरिया बना तरह-तरह के टेडी बियर सजाने का आइडिया
इस लाकडाउन में बोरियत दूर करने के लिए लोगों ने जगह जगह टेडी बियर सजाये हैं। किसी ने पेड़ पर किसी ने खिड़की पर तो किसी ने उन्हें बालकनी से उल्टा टांग रखा है। लोग ऊबने पर इन्हें निहारते हैं जबकि बच्चे पड़ोसियों के टेडी के आकार-प्रकार पर चर्चा कर मनोरंजन कर रहे हैं।
जिस किताब से लिया आइडिया उसके लेखक में कोरोना जैसे लक्षण
लोगों को मन बहलाने के लिए टेडी का सहारा लेने का आइडिया माइकल रोजेन द्वारा लिखी बच्चों की किताब ‘वी आर गोइंग टू बियर हंट’ से मिला है। हालांकि यह लेखक कोरोना जैसे लक्षणों के कारण अस्पताल में हैं जहां इनकी हालात गंभीर बनी हुई है।
एक महिला के आइडिया को लोगों ने हाथों-हाथ लिया
दो बच्चों की मां और अंशकालिक स्कूल प्रशासक डेब हाफमैन ने इस विषय पर एक फेसबुक पेज बनाया है। इसका शीर्षक वी आर नाट स्केयर्ड, न्यूजीलैंड बियर हंट। एक वेबसाइट भी शुरू की है जिसमें देश भर के एक लाख बीस हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर खुद द्वारा जगह-जगह टेडी बियर का ब्योरा दिया है। हाफमैन ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लोग इस अभियान को इतना हाथोंहाथ लेंगे।
दरअसल लाकडाउन शुरू होने के छह सप्ताह पहले से यह महिला सर्जरी के कारण आइसोलेशन में है। हाफमैन के अनुसार लोग इस अभियान के जरिये न केवल एक-दूसरे से जुड़ा महसूस कर रहे हैं बल्कि समाज को कुछ योगदान भी कर रहे हैं। इस अभियान को प्रधानमंत्री जैसिंडा आरडेम ने भी सराहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे उनकी खिड़की पर नजर रखें उन्हें कभी भी एक टेडी बियर दिख सकता है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: सुरेश रैना ने कहा- केले-सेब खाकर पाकिस्तान को हराया,