टूरिस्ट वीसा लेकर आये जमात में शामिल होने वालों का पासपोर्ट रद्द व एफआईआर दर्ज!

नई दिल्लीVON NEWS:  आज पूरा देश कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है और इससे निजात पाने के लिए दुनिया के अन्य देश भी जूझ रहे है यह वो बीमारीं जिससे आज अमेरिका के डोनाल्ड ट्रम्प भी अपने को छोटा महसूस कर रहे है ।वही जमात की बात करे तो देश मे विभिन्न राज्यो से तबलिगी जमात में कई लोग गए जिनमे तमिलनाडु से 24 है गुजरात से 18 नई दिल्ली में 108 लोग तबलिगी जमात से है ।

आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई ? क्या ये किसी फिल्म के।किरदारों की भांति स्निपर सेल का काम तो नही कर रहे ? कुल भाग लेने वालों में से 1306 विदेशी भी है जिनमे से 334 को हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है22 राज्यो में शाशन द्वारा बढ़ा अभियान चलाकर इनको ढूंढने के लिए कई टीमो को लगाया गया है ।10 केस अकेले दिल्ली मरकज के है और इसमे 29 वो केस अलग से है जो बिदेश से आये थे उन 29 के परिवार को भी कोरोना पाया है ।उतर प्रदेश में मरकज से लौटे
लोगो की तलाश जारी है 157 में से 97 लोग पॉजिटिव पाए गए है पर एक खुशी की बात यह भी है कि लखनऊ में 27 लोग की

रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है ।

तबलिगी जमात के मामले में लखनऊ में वीसा नियमो का उल्लंघन करने के लिए 3
एफआईआर दर्ज की गई है। इन लोगो व 23 अन्य लोगो के खिलाफ़ यह दर्ज हुई है

इन पर आरोप है कि टूरिस्ट वीसा के तहत ये धार्मिक कामो में शामिल हुए थे और जहाँ ये रुके थे उनका फर्ज था कि उनकी सूचना दी जाए जो नही दी गयी उत्तराखंड से गये 26 लोगो को पहचान लिए गया है और शुक्र इस बात का है कि जल सब दिल्ली में है । वो यहाँ वापिस ही नही आये थे ।

हरियाणा के 125 लोग दिल्ली जमात में शामिल हुए थे जिन्हें क्वारेन्टीन कर दिया गया है ।पंजाब सरकार ने भी 9 लोगो की पहचान कर ली है जो जमात में शामिल हुए थे । जम्मू से 10 लोग जमात में गए थेबिहार में

38 है जिन्हें ढूंढा जा रहा है इसमे 40 विदेशी है जिन्हें ढूंढ रहे है

मध्य प्रदेश में 107 लोग जमात के पहचान की गई है । छत्तीसगढ़ में 67 लोग जमात में गए थे

राजस्थान से 97 लोग जमात में गए थे ।

महारास्ट्र से 400 लोग गए थे जिनमें 200 मिल चुके है व 200 को ढूंढा जा रहा है ।

कर्नाटक से 1500 लोग जमात में गए जसमे 1100 संक्रमित है तेलंगाना से 1030 गए जसमे 13 संक्रमित मिले है ।

पुड्डुचेरी से 2 लोग संक्रमित पॉय गए ।

वही 10 ऐसी जगह हॉटस्पॉट की तरह केंद्रित की गई है जहाँ से संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ सकता है । यह जगह है ;-

दिलशाद गार्डन निजामुद्दीन,भीलवाड़ा,
श्रीगंगानगर,मुम्बई,पुणे ,अहमदाबाद ,इंदौर ,नावश्सहर पंजाब

वहीं जब इन लोगो की भलाई के लिए जब स्वास्थ्यकर्मी इनको क्वारेन्टीन करने गए तो सबसे इन जमात से आये लोगो ने उनसे अभद्रता की व उन पर थूक तक फेंकी ।

आखिर ऐसा क्या है जो लोग ऐसा कर रहे है क्या इनके परिवार नही है ? क्या इनको अपनी बिरादरी ,भाई ,बंधुओ की चिंता नही है ?

इसलिए हम सबका अब यह फर्ज हो जाता है कि अपना व अपने आस पास का ध्यान रखे और कोई जानकारी मिलती है तो शाशन व प्रशासन को सूचित करें ।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: ट्रम्प ने कई बार दावा किया कि सरकार के पास 10 हजार वेंटिलेटर्स रिजर्व में हैं:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button