नव्या नवेली नंदा के एक्टिंग डेब्यू पर सबकी है नज़र
नई दिल्ली, VON NEWS: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही अभी ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, मगर सोशल मीडिया में काफ़ी पॉप्यूलर हैं। नव्या की अपनी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें काफ़ी पसंद की जाती हैं। हाल ही में नव्या जनता कर्फ़्यू के दौरान बच्चन परिवार के साथ नज़र आयी थीं, जब बच्चन परिवार के सदस्यों ने कोरोना वायरस आपदा में काम करने वालों के लिए ताली और थाली बजाकर हौसलाअफ़जाई की थी।
नव्या, अमिताभ की बेटी श्वेता और उद्योगपति निखिल नंदा की संतान हैं। नव्या अपने परिवार के साथ अपने दोस्तों के बीच भी काफ़ी लोकप्रिय हैं, जिसका अंदाज़ा इंस्टाग्राम पर उनके नाम से बने एक एकाउंट में पोस्ट की गयी तस्वीरों से हो जाता है। इस एकाउंट पर नव्या की गर्ल गैंग के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें नव्या अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं।
नव्या अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं, मगर फ़िलहाल कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से मुंबई अपने घर पर हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन में नव्या की तस्वीरें भी ख़ूब देखी जा रही हैं।
बच्चन परिवार के फैंस को उम्मीद है कि एक दिन नव्या को भी वो स्क्रीन पर देख पाएंगे, मगर कॉफी विद करण के एक एपिसोड में श्वेता बच्चन ने खुलासा किया था कि वो नव्या को एक्टिंग में नहीं जाने देना चाहती थीं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में श्वेता के हवाले से कहा गया था- मुझे लगता है कि मैं अति कर रही थी, जो ठीक नहीं था। मैंने अपने स्वार्थ का ध्यान रखा। यह उन फ़ायदों में से एक है, जो फ़िल्मी परिवार को मिलते हैं। मुझे दिल दुखाने वाली बातों के बारे में भी पता है, जो मुझे बखूबी मालूम हैं। फ़िलहाल फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री नहीं लेना चाहतीं और मैनहट्टन में एक एडवरटाइज़िंग कंपनी में अपनी इंटर्नशिप को एंजॉय कर रही हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: