मार्च महीने में चार महीनों के निचले स्तर पर रही देश की Manufacturing PMI
नई दिल्ली, VON NEWS: कोरोना वायरस के चलते देश में औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई है। मार्च महीने में देश की निर्माण गतिविधियों की रफ्तार चार महीने के निचले स्तर पर रही है और इसकी रफ्तार में आने वाले समय में काफी अधिक गिरावट आने की आशंका है। कोरोना वायरस के प्रकोप के काराण देशभर में लागू संपूर्ण लॉकडाउन के चलते डिमांड और आउटपुट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक निजी सर्वे से गुरुवार को यह जानकारी मिली है।
दुनिया के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश भारत में 25 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह लॉकडाउन लागू किया गया है। सरकार और आरबीआई द्वारा बड़े आर्थिक और मौद्रिक राहत पैकेज के बावजूद इस लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान होने का अनुमान है।
आईएचएस मार्किट के अर्थशास्त्री Eliot kerr ने कहा, ‘भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मार्च महीने में वैश्विक कोरोना वायरस प्रकोप के नकारात्मक प्रभाव से तुलनात्मक रूप से कुछ हद तक बचा रहा। हालांकि, यहां कुछ बाधाएं थीं और कंपनियों के बीच साफ तौर से डर का माहौल था।’ उन्होंने कहा, ‘परेशानी का सबसे बड़ा संकेत नए एक्सपोर्ट ऑर्डर्स और फ्यूचर एक्टिविटी इंडेक्स से आया है। जो क्रमश: वैश्विक मांग में गिरावट और घेरलू विश्वास में कमी को दर्शाता है।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: