ये हैं भारतीय कारों में आने वाले टॉप 3 BS4 इंजन

नई दिल्ली VON NEWS: पहली अप्रैल 2020 से भारत स्टेज 6 (BS6) का युग शुरू हो गया है। ऐेसे में हमें नए इंजन और साफ इंजन का स्वागत करना चाहिए, जो हमारे पर्यावरण के लिए भी काफी बेहतर साबित होता है। इस नए BS6 युग के साथ देश में मौजूद ऑटोमोबाइल प्रेमियों को खुशी भी है और थोड़ा दुख भी, इसलिए क्योंकि उनके पसंदीदा विश्वसनीय इंजन अब किसी गाड़ी में देखने को नहीं मिलेंगे। तो आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में ऐसे तीन BS4 इंजन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लोग काफी याद करने वाले हैं और इन्हीं इंजन की वजह से बाजार में कई गाड़ियों को सफलता भी मिली हैं।

फिएट 1.3 लीटर मल्टीजेट

यह एक बेहतर काम करने वाला डीजल इंजन था जो देशभर की करीब 21 गाड़ियों में मौजूद था। 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन पॉपुलर कारें Punto, Linea, Maruti Suzuki Ritz, Swift, Tata Zest, Tata Bolt, Chevrolet Sail और ऐसी कई गाड़ियों में मौजूद था और इस इंजन की बदौलत इनमें कई गाड़ियों को काफी सफलता मिली है। कई कारों में तो इस इंजन के साथ माइलेज 15 kmpl से ज्यादा ही मिलता था और हाल ही में कंपनी ने करीब 2 दशक बाद इसकी 800,050 यूनिट्स बनाकर बंद कर दी हैं।

मारुति सुजुकी 1.0 लीटर बूस्टरजेट

मारुति सुजुकी का 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन तीन-सिलेंडर के साथ आता था और यह टर्बोचार्ज्ड मोटर से लैस है। यह पावरफुल इंजन सिर्फ Maruti Suzuki Baleno RS में ही आता था और यह 5500 rpm पर 101 bhp की पावर और 1700-4500 rpm पर 150 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इंटरनेशनल बाजार में यही इंजन 112 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में आने वाला यह इंजन फिर से ट्यून किया गया था।

हुंडई की नेचुरली एस्पिरेटेड 1.6 लीटर इंजन BS6 मानकों के चलते बंद कर दिया गया है। यह इंजन Verna और Creta में आता था। इस इंजन के साथ Verna 121bhp की पावर देने वाली सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट सेडान है। इस इंजन के साथ Creta भी चलाने के दौरान काफी पावरफुल नजर आती थी और ग्राहकों को एक पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी का अनुभव मिलता था, लेकिन अब यह इंजन दोनों ही गाड़ियों से हटा दिया गया है।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

रामायण’ शुरू होते ही कैकेयी-मंथरा पर उठे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button