उत्तराखंड में 35 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
देहरादून,VON NEWS: कोरोना को लेकर उत्तराखंड में हालात अभी स्थिर हैं। राज्य में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व ऋषिकेश स्थित एम्स की लैब से जिन 35 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है, वह सभी निगेटिव आई हैं।
इनमें एम्स ऋषिकेश व बेस अस्पताल कोटद्वार के छह-छह, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व मेला अस्पताल के पांच-पांच और दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चार सैंपल शामिल हैं। प्रदेश से अभी तक कुल 590 सैंपल कोरोना जांच के भेजे चुके हैं। जिनमें से 505 मामलों में जांच रिपोर्ट निगेटिव और सात में पॉजीटिव आई है। 78 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
टू-टू बटालियन, सैन्य अस्पताल से लिए 30 सैंपल
रविवार को सेना के एक सूबेदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह दस मार्च को राजस्थान से छुट्टी काटकर चकराता स्थित टू-टू बटालियन में आए थे। 24 मार्च को उनकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उन्हें दून स्थित सैन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां से उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
इसके बाद सेना के अफसरों व जवानों में हड़कंप मच गया था। तभी एहतियातन उनके संपर्क में आए तमाम जवान व अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। जिला नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि एहतियातन टू-टू बटालियन और सैन्य अस्पताल से 30 लोगों का सैंपल लिया गया है। कुल 80 को क्वारंटाइन किया गया है। किसी में भी अभी कोई लक्षण नहीं हैं और सभी स्वस्थ हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
लॉकडाउन में छह गुना बढ़ी इंटरनेट डाटा की खपत