लॉकडाउन में छह गुना बढ़ी इंटरनेट डाटा की खपत
लखनऊ, VON NEWS: अब घरों पर रहने वाले लोग अपना समय काटने के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन पर इंटरनेट डाटा का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे इंटरनेट डाटा की खपत तेजी से बढ़ी है। सोशल मीडिया की जगह लोग परिवारीजन और रिश्तेदारों से सीधे मोबाइल फोन पर संपर्क कर रहे हैं। कॉल मॉनिटरिंग करने वाला दूरसंचार विभाग के सेल की मानें तो अपनी बातों का 40 से 50 सेकेंड में पूरी करने वाले लोग सात से आठ मिनट तक अब बात कर रहे हैं। यह समय सुबह 11 से दोपहर दो और शाम पांच से सात बजे तक का है।
लॉकडाउन में कंपनियों ने भी खोला दिल
लॉकडाउन में दूरसंचार कंपनियों ने भी उपभोक्ताओं के लिए दिल खोल दिया है। बीएसएनएल के अलावा तमाम निजी कंपनियों ने भी ग्राहकों की वैधता अवधि बढ़ाते हुए अतिरिक्त टॉक टाइम और डाटा की सौगात दी है। इसके अलावा कंपनियां डाटा खपत के अनुसार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दे रही हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक उपभोक्ता औसतन 11 जीबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करता है। इस समय जबकि लॉकडाउन है। कोई यूट्यूब पर गाने देख रहा है तो कोई वेब सीरीज देखना पसंद कर रहा है। एक जीबी डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने में 30 मिनट की मूवी और करीब 100 गानों को देखा जा सकता है। इस कारण प्रतिदिन ही एक जीबी से अधिक डाटा इस्तेमाल किया जा रहा है। बीएसएनएल का जहां प्रतिदिन 75 से 80 टेराबाइट की खपत रोजाना होती थी। वह अब बढ़कर 100 टेराबाइट हो गया है। दूरसंचार के वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो पिछले 10 दिनों में डाटा इस्तेमाल की खपत में छह गुना तक इजाफा हुआ है। संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दो दिन पहले ही सभी टेलीकॉम कंपनियों को इंटरनेट सर्विस और कॉल नेटवर्क को मजबूत करने का आदेश दिया था।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: