देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना PNB
DEHRADUN NEWS:राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच पहली अप्रैल से पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय अमल में आ गया है।:
बैंकिंग सेक्टर पर नेशनल लॉकडाउन का क्या असर हुआ है?
टर्म लोन की किस्तें आगे बढ़ाने की घोषणा को बैंक कैसे लागू कर रहा है?
हमने ऑटोमेटिक तरीके से सभी लोन एकाउंट खाताधारकों को टर्म लोन की किस्तें आगे बढ़ाने की सुविधा देने का फैसला किया है। इससे कर्ज की अवधि अपने आप तीन महीने बढ़ जाएगी। जो ग्राहक इसका फायदा नहीं उठाना चाहते, उन्हें बैंक को सूचित करना होगा।
पीएनबी अब देश का दूसरा सबसे ब़़डा बैंक बन गया है। पहले बड़ी-बड़ी परियोजनाएं चलाने के लिए 10-12 बैंकों से कर्ज लेना पड़ता था। विलय के बाद पीएनबी एक या दो और बैंकों के साथ मिलकर बड़े से बड़े प्रोजेक्ट की फंडिंग कर सकता है। इसके अलावा ओबीसी और यूबीआई के विस्तार वाले क्षेत्र में हम सशक्त तरीके से बैंकिंग सेवाएं दे सकेंगे। अब देश के समक्ष दूसरी पीढ़ी का पीएनबी (पीएनबी-2.0) होगा, जिसके पास 18,000 एटीएम, 11,000 शाखाओं के साथ 18 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा। हम देश ही नहीं बल्कि दुनिया की बेहतरीन मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग सेवा देंगे, जो भरोसेमंद भी होगा और सुरक्षित भी।
ओबीसी व यूबीआई की माली हालत खराब है। विलय के बाद गठित नए बैंक के बही-खाते पर इसका असर दिखेगा?
पहली अप्रैल से जिस नए बैंक ने कामकाज शुरू किया है, उसका बही-खाता एकदम नया और साफ-सुथरा होगा। तीन बैंकों के एनपीए को लेकर सारे समायोजन 31 मार्च, 2020 को खत्म तिमाही में कर दिए गए हैं। पुराने एनपीए का बोझ नए कारोबार पर नहीं होगा। लेकिन, हमारा नया एनपीए प्रबंधन पहले से ज्यादा प्रभावशाली होगा। पुराने खाताधारकों के साथ बकाया कर्जे की वसूली की प्रक्रिया अब ज्यादा तेज व असरदार होगी। हम मान कर चल रहे हैं कि विलय के बाद पीएनबी के सालाना कारोबार में 10-12 प्रतिशत की लगातार वृद्धि होगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: coronavirus का चारधाम यात्रा पर पड़ सकता है असर, 26 से शुरू होनी है यात्रा