जिला विधिक सेवा प्राधिकरण:
VON NEWS: माननीय राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महामारी कॉरोना वायरस कोविड १९ के चलते सचिव महोदया श्रीमती नेहा कुशवाहा सिविल जज सीनियर डिवेजन द्वारा आज दिनांक 01/04/2020 को जिला देहरादून के विभि्न तहसील ( देहरादून , डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता) में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के प्राविधिक कार्यकर्तागण द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से लाकडाउन में लॉकडाउन में ‘सोशल डिस्टन्सिं को देखते हुए जिला देहरादून के विभिन्न क्षेत्र रिस्पना, गोरखपुर, सिंगल मंडी कुसुम विहार, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा, विकासनगर, रानिपोखरी, डोईवाला, ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रो में लगभग 1000 लोगो को राशन और खाना उपलब्ध कराया गया ।
निरंतर सचिव महोदया एवं प्राविधिक कार्यकर्तागण के फोन के सम्पर्क के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग किया गया। इस कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के पराविधिक कार्यकर्ता कुलवीर सिंह,सीमा कटारिया,समीना,आलम,सुनीता सिंह, रूपेश कुमार,रश्मि रावत,विभा नामदेव,मधु, सुशिल कुमार,मीनाक्षी कपुरवान आदि उपस्थित रहे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।