लाकडाउन के वक्त घरों में ऑनलाइन स्टार्टअप प्रमोशन का समय
देहरादून, कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश को बचाने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में अधिकतर शिक्षा संस्थान अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। एसाइनमेंट भी उन्हें घर पर भेजे जा रहे हैं। उद्योग निदेशालय ने भी उन स्टार्टअप से जुड़े युवाओं को अपने स्टार्टअप को गति देने को कहा है, जो हाल ही में फिनाले जीते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज में हुए उत्तराखंड स्टार्टअप फिनाले में 10 युवा विजेता चुने गए थे। विजेताओं को सरकार की ओर से 50-50 हजार का पुरस्कार दिया गया था। इन विजेता स्टार्टअप को उद्योग उपनिदेशक राजेंद्र कुमार ने सलाह दी है कि वह अपने घरों में ऑनलाइन स्टार्टअप पर ज्यादा ध्यान दें। साथ ही अपने स्टार्टअप में कुछ और नवाचार जोड़ें। अभी तक प्रदेश में 71 स्टार्टअप सरकारी मान्यता प्राप्त हैं। जिनसे डिग्री कॉलेज के छात्रों से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्रएं जुड़े हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: