महागौरी के पावन पर्व की आपको अनन्त बधाई।
DEHRADUN NEWS: सम्मानित साथियों जै गौमाता! महागौरी के पावन पर्व की आपको अनन्त बधाई।
आशा है आप सभी लोग कुशल होंगे। जैसा कि विदित है कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है भारत में भी यह भयावह महामारी तीव्रता से फैल रही है.जो अत्यंत चिंतनीय है…
आज पूरे विश्व का पश्चिमी वैज्ञानिक चिंतन इसकी दवा की खोज में लगा है पर अभी तक इसकी दवा नही मिल पाई है.. इसी क्रम में भारतीय आयुष चिंतन को आगे बढ़ाते हुये पूज्य संत गोपाल मणि महाराज जैसे कि बारबार अपने प्रवचनों के माध्यम से गौमाता को सबसे बड़ा औषधालय बताते आ रहे हैं और इस महामारी से निपटने के लिए भी गौ-तत्व (गौमूत्र गौघृत गौदधि गोबर) आदि पर वैज्ञानिक परीक्षण करने की मांग लगातार सरकार से कर रहे हैं और इसी क्रम में आज महागौरी अष्टमी के पावन पर्व पर अपने निवास स्थान
देहरादून में गौमाता के गोबर से गले तक भरे गड्ढे में खड़े होकर लगातार साढ़े तीन घण्टे तक अभी 01 बजे से 4 -30बजे तक अपने फेसबुक पेज youtube चैनल- GOPAL MANI MAHARAJ पर live गौतत्व पर प्रवचन कर रहे हैं जो अपने आप में अद्भुत है ..। मेरा अपने सम्मानित मीडिया साथियों बुद्धिजीवी जनों से निवेदन है कि इस महामारी के वैश्विक संकट में थोड़ा इस तरफ भी ध्यानाकर्षण करने का कष्ट करेंगे.. हो सके आप सबके प्रयासों से हमारे वैज्ञानिक पूज्य महाराज श्री के दावों पर संज्ञान ले और यह सम्भव भी हो सकता है जब गौमूत्र कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को खत्म कर सकता है तो फिर कोरोना वायरस को क्यों नही….? सभी लोग चिंतन करें क्योंकि भारतीय चिंतन भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है । प्रमाणिकता के लिए लिंक भेज रहा हूँ सभी लोग जरूर देखें संज्ञान लें और शेयर अवश्य करें।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: