Nokia 7.2 को मिला एंड्राइड 10 ऐड होंगे कई नए फीचर्स
नई दिल्ली, VON NEWS: HMD Global ने पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Nokia 7.2 के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट Android 10 रोलआउट कर दिया है। यह अपडेट भारत समेत इजिप्ट के यूजर्स को भी उपलब्ध होगा। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही वेबसाइट पर भी एंड्राइड 10 ओएस अपडेट के साथ Nokia 7.2 का पोस्टर शेयर करते हुए स्पष्ट किया है कि अपडेट के बाद फोन में कई बदलाव व फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Nokia 7.2 को मिले एंड्राइड 10 अपडेट की बात करें तो अपडेट के बाद आपके फोन का लुक बदल जाएगा। इसमें डार्क मोड फीचर की सुविधा मिलेगी जो कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। वहीं नए अपडेट के साथ स्मार्ट रिप्लाई फीचर भी उपलब्ध होगा। इस फीचर की मदद से आप किसी ऐप का इस्तेमाल करते समय फोन में आने वाले मैसेजेस का रिप्लाई कर सकते हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: