उत्तराखंड के मुनस्यारी में फंसी फ्रांस की युवती
देहरादून VON NEWS: उत्तराखंड के मुनस्यारी में फंसी फ्रांस की युवती अनाइस ने प्रशासन से अपने देश भेजने की गुहार लगाई है। फ्रांस की 26 वर्षीय अनाइस फरवरी माह में मुनस्यारी घूमने आई थी। वह फरवरी से मुनस्यारी में होम स्टे में है। अब वह अपने घर फ्रांस जाना चाहती है।उसका वीजा 24 अप्रैल को खत्म हो रहा है। मंगलवार को अनाइस ने एसडीएम भगत सिंह फोनिया से फ्रांस जाने की मांग की। एसडीएम ने ऑनलाइन अप्लाई करने को कहा है। अनाइस पेशे से फैशन डिजाइनर है। उसका कहना है कि अगर वह दिल्ली पहुंच जाए तो फिर उसे फ्रांस जाने की अनुमति मिल जाएगी।
पिथौरागढ़ में मजदूरों को ले जा रहा कैंटर सीज, चालक गिरफ्तार:
वहीं पिथौरागढ़ में कैंटर में मज़दूरों को ले जा रहे वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया। लॉक डाउन के उल्लंघन में चालक को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार, मंगलवार को एंचोली चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने यूके 05सीए 1638 नंबर के कैंटर की तलाशी ली।जिसमें चालक राकेश कुमार निवासी थल वाहन में बहराइच के 15 मजदूरों को ले जा रहा था। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188/269 और 51(बी) आप्रअधि 2005 के तहत मामला दर्ज कर वाहन को सीज किया गया। वाहन में सवार सभी 15 और पैदल जा रहे 12 अन्य मजदूरों को सरकारी वाहन से पुलिस लाइन लाया गया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: