लखनऊ जमात से देहरादून आ रहे 14 लोगों को पिरान कलियर और हरिद्वार में पकड़ा
लखनऊVON NEWS: जमात से देहरादून आ रहे 14 लोगों को हरिद्वार पुलिस ने पकड़कर क्वारंटीन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में जुट गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस सभी लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पुल जटवाड़ा पुलिस पर पैदल जा रहे 14 लोगों को रोक लिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी।
दिल्ली के मरकज में हरिद्वार से 11 और रानीखेत से शामिल हुए थे चार लोग
छत्तीसगढ़ और फिर वहां से लखनऊ होते हुए पहुंचे हरिद्वार
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
मुंबई के आसपास खड़े पानी के जहाज पर भी बनेंगे क्वारंटाइन वार्ड