मुंबई के आसपास खड़े पानी के जहाज पर भी बनेंगे क्वारंटाइन वार्ड!
मुंबई,VON NEWS: मुंबई महानगरपालिका आयुक्त ने शहर की खाली पड़ी इमारतों एवं सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ मुंबई के आसपास खड़े पानी के जहाजों को भी क्वारंटाइन वार्ड बनाने के लिए अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। यह फैसला महाराष्ट्र में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किया गया है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 77 नए रोगियों की पहचान हुई है। इनमें 59 मुंबई के हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किया गया फैसला
मुंबई मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी ने महानगरपालिका के सभी वार्डो के सहायक आयुक्तों को आदेश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में खाली पड़ी इमारतों, लॉज, होटल, धर्मशाला, क्लब, प्रदर्शनी केंद्र, कॉलेज, हॉस्टल, डॉरमेट्री, जिमखाना, बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल सहित समुद्र में खड़े पोत एवं अन्य निजी जहाजों का भी तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण कर लें।
आवश्यकता पड़ने पर इन सारे स्थानों का उपयोग उन लोगों के लिए क्वारंटाइन वार्ड बनाने के लिए किया जाए, जो किसी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, लेकिन अभी उनमें इसके लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। इन स्थानों पर भोजन एवं अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति भी मनपा सहायक आयुक्तों के जिम्मे ही होगी। यह कदम अत्यंत घनी आबादी में रह रहे लोगों में इस बीमारी का प्रसार रोकने के लिए उठाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के अंदर ही 77 नए रोगियों की पहचान होने से राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 302 पर पहुंच गई है। अचानक बढ़ी संख्या ने राज्य प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।
ट्रेन की 20 हजार बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बनाएगा इंडियन रेलवे
उधर, भारतीय रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की 20 हजार बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बनाएगा। मंगलवार को रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है। रेलवे नें अपने बयान में कहा है कि भारतीय रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पैंसेंजर ट्रेनों की 20,000 बोगियों को क्वारंटाइन या आइसोलेशन कोच में बदला जाएगा। इस बारे में सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा, विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे के चिकित्सा विभाग और आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श किया जा चुका है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कोरोना के खतरे के बावजूद प्रैक्टिस करना चाहती हैं हिमा दास