Indian Army ने Coronavirus पीड़ित रोगियों के लिए बस को किया मोडिफाई,
नई दिल्ली,VON NEWS: देश भर में इस समय कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है और ऐसे में देशभर में COVID-19 से लड़ने के लिए ऐसे सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच इंडियन आर्मी ने कोरोनावायरस से पीड़ित रोगियों को ले जाने के लिए बस को खासतौर पर मोडिफाई किया है। इंडियन आर्मी के ADG-PI के ट्वीटर पेज से बस की फोटो जारी की गई है, जिसका इस्तेमाल COVID-19 के मरीजों के लिए किया जाएगा।
इंडियन आर्मी के वेस्टर्न कमांड ने इस बस को मोडिफाई किया है। ADG-PI (एडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन) ने ड्राइवर और को-ड्राइवर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के रोगियों के इलाज के लिए बस में जरूरी बदलाव किए गए हैं। इस मोडिफाई बस में सिंगल एंट्री, ट्रीटमेंट चेंबर के साथ वेंटिलेटर्स और ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए आइसोलेशन की सुविधा दी गई है। यह मोडिफाई बस डिस्पोजेबल सीट कवर और डिकोंटेमिनेशन प्रोसेस के लिए तैयार है। इंडियन आर्मी की वेस्टर्न कमांड इस बस में मेडिकल स्टाफ के लिए स्पेशल प्रोटेक्टिव गियर और डिवाइस भी उपलब्ध करवा रही है।
देश के प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। भारत में अब तक कोरोनावायरस के 1000 मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से अपने घरों के अंदर रहने और समाज से दूर रहने के लिए कहा है। इस लॉकडाउन में सिर्फ फूड डिलीवरी सर्विस, फायर ब्रिगेड, पुलिस, मेडिसिन सर्विस आदि को बाहर आने-जाने की छूट दी है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: टैक्स में कम कटौती का सर्टिफिकेट 30 जून तक मान्य!