ऋषिकेश से अमेरिका पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus Lockdown Uttarakhand: American Women found Corona Positive after return From Rishikesh

VON NEWS: ऋषिकेश से अमेरिका पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। महिला की फेसबुक पोस्ट से इस बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला के संपर्क में आए करीब 25 लोगों की जांच की गई।

राहत की बात यह है कि उक्त सभी लोग सामान्य हैं। महिला सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जांच कराने की भी अपील कर रही है। मामला मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन का है। पिछले कुछ समय से अमेरिकन महिला भारत में रह रही थी। वह दो मार्च से 14 मार्च तक तपोवन के राज रिजॉर्ट में ठहरी थी।
इस बीच वह क्षेत्र के कई लोगों के संपर्क में भी आई। तपोवन क्षेत्र में एक अन्य अमेरिकन महिला गरीब, बेसहारा बच्चों के लिए स्कूल चलाती हैं। कोरोना पॉजीटिव पाई गई महिला जितने दिन यहां रहीं, उतने ही दिन वह स्कूल में बच्चों से मिलने भी जाती रहीं।

काफी समय बच्चों के साथ बिताती थीं

वह काफी समय बच्चों के साथ बिताती थीं। 23 मार्च को अमेरिका पहुंचने पर उक्त महिला की तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इसके बाद उक्त महिला ने सबसे पहले उन लोगों को अलर्ट किया, जिनके साथ वह यहां तपोवन में कुछ समय बिताकर गई थीं।  महिला ने फेसबुक पर लिखा, कि दुर्भाग्य से मैं कोरोना पॉजीटिव पाई गई हूं। मैं आपके साथ समय बीताकर गई हूं। इसलिए मैं चाहती हूं, आप खुद के स्वास्थ्य की जांच करा लें।

सूचना से हरकत में आया प्रशासन
सोमवार को जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया एलआईयू, पुलिस विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.जगदीश चंद जोशी के नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग फकोट की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के संपर्क में आए करीब 25 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। राहत वाली बात यह है कि इस बीच जांच में सभी लोग सामान्य पाए गए। हालांकि सभी लोगों से खुद को 14 दिन तक होम क्वारंटीन के निर्देश दिए हैं

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की प्रीमियम दरें 31 मार्च के बाद भी यथावत रहेंगी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button