थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की प्रीमियम दरें 31 मार्च के बाद भी यथावत रहेंगी
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी IRDAI ने मोटर बीमा धारकों को बड़ी राहत प्रदान की है। IRDAI ने थर्ड पार्टी (TP) पॉलिसीज के लिए सालाना प्रीमियम में अपेक्षित वृद्धि को अगले आदेश तक रोक दिया है। IRDAI ने 27 मार्च 2020 को जारी किये एक ऑर्डर में कहा है कि मोटर थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस की वित्त वर्ष 2019-20 के लिए तय प्रीमियम दरों को 31 मार्च 2020 के बाद भी अगले आदेश तक जारी रखा जाएगा।
अपने एक्सपोजर ड्राफ्ट में इंश्योरेंस रेगूलेटर ने 1000 सीसी से ऊपर और 1500 सीसी से नीचे तक की इंजन क्षमता वाली गाड़ियों के लिए प्रीमियम रेट को मौजूदा 3,221 से बढ़ाकर 3,383 रुपये करने का प्रस्ताव रखा था। अभी इस प्रीमियम दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, 1500 सीसी से ऊपर की गाड़ियों के लिए प्रीमियम रेट 7,890 ही रहेगी। इसी तरह 1,000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली गाड़ियों के प्रीमियम रेट 2,072 रुपये जारी रहेंगे। ये रेट IRDAI के अगले आदेश तक जारी रहेंगे।
इसी तरह दो-पहिया वाहनों की बात करें, तो छोटे मोपेड और 75 सीसी से कम क्षमता वाले स्कूटर्स और दो-पहिया वाहनों के लिए 482 रुपये प्रीमियम बरकरार रहेगा। वहीं, 75 से 150 सीसी के बीच वाले स्कूटर्स व बाइक्स के लिए प्रीमियम दर 752 रुपये बरकरार रहेगी। इसके अलावा उच्च क्षमता वाली बाइक्स के लिए प्रीमियम दर 1,193 रुपये होगी।
IRDAI ने अपने ऑर्डर में कहा, ‘आदेशानुसार, सभी बीमा कंपनियां अगले आदेश तक मोटर थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस के लिए एक अप्रैल 2020 से भी मौजूदा दरों पर ही शुल्क लेना जारी रखेंगी।’
IRDAI हर साल एक अप्रैल को बीमा कंपनियों के लिए नई दरें जारी करता है। ये दरें क्लेम्स की संख्या और नुकसान के अनुपात के आधार पर रखी जाती हैं। प्रीमियम में आमतौर पर हर साल करीब 10 से 40 फीसद का बदलाव आता है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए IRDAI ने एक अप्रैल से कारों और दो-पहिया वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में करीब 5 से 15 फीसद की वृद्धि प्रस्तावित की थी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने जनपद से बाहर जाने के लिए पास जारी करने पर लगाई रोक