पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने जनपद से बाहर जाने के लिए पास जारी करने पर लगाई रोक
उत्तराखंड VON NEWS: सरकार द्वारा लॉकडाउन में सुबह के समय रोजाना दी जाने वाली छूट का समय बढ़ाने के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। अब लोग सड़कों पर कम दिखाई दे रहे हैं। और जो दिख भी रहे हैं वो अपना काम निपटा कर सीधे घर जा रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान लोहघाट के खेतीखान में कपड़े की दुकान खोलना व्यापारी को महंगा पड़ा । पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशासन द्वारा यात्रियों को ठहराया गया है। यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है । रुके हुए यात्रियों के अनुसार चाय के एक बर्तन से सभी यात्री खुद चाय ले रहे हैं। इस तरह तो कोरोना वायरस और फैलेगा। स्टेडियम की ऊपरी मंजिल पर पानी नहीं आ रहा है ।
बागेश्वर में सेल्फ क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करने पर 22 लोगों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
भीमताल में झारखंड के फंसे मजदूरों को प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से आज खाना खिलाया गया।
देहरादून की निरजंनपुर मंडी में सब्जियों का ढेर लगा हुआ है। सब्जी और फलने की खपत नहीं हो रही है। ऐसे में वहां मौजूद किसानों ने अमर उजाला के जरिए अपील की है कि इस संकट के दौर में जरूरतमंदों के लिए वह ये सब्जी और फल मुफ्त या फिर बेहद कम कीमत में देगें।
लॉक डाउन के दौरान शहर में फल सब्जियों की फुटकर कीमतों पर अब जिला प्रशासन नजर रखेगा। इसके लिए मंडी समिति रोजाना सुबह थोक कीमतों की सूची जिला अधिकारी को भेजेगी। इससे मनमानी कीमत वसूल रहे फुटकर विक्रेताओं पर लगाम लग सकेगी।
बागेश्वर में भी कम लोग बाहर निकल रह हैं। और जो भी निकल रहे हैं वह जरूरी काम निपटा कर सीधे घर जा रहे हैं। वाहन भी कम चल रहे हैं।
रामनगर में भी लोग अतिआवश्यक काम के सिलसिले में घर से निकल रहे हैं। अधिकांश सड़कें यहां सूनी हैं। बैंक जरूर खुले हैं लेकिन वहां आमद बेहद कम है। काशीपुर में भी ऐसा ही आलम है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

देहरादून में मंगलवार को रोज की तरह सुबह सात बजे दुकानें खुलीं। लेकिन लोगों की संख्या बेहद कम दिखी। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रह गए।
वहीं राजधानी में अब पुलिस विभाग और सख्त हो गया है। यहां लॉकडाउन के दौरान सुबह मिली छूट के वक्त फालतू घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। सीपीयू तड़के ही सड़कों पर तैनात रही। इस दौरान कई दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे गए। वहीं चौपहिया वाहनों को वापस लौटाया गया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: