पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने जनपद से बाहर जाने के लिए पास जारी करने पर लगाई रोक

उत्तराखंड VON NEWSसरकार द्वारा लॉकडाउन में सुबह के समय रोजाना दी जाने वाली छूट का समय बढ़ाने के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। अब लोग सड़कों पर कम दिखाई दे रहे हैं। और जो दिख भी रहे हैं वो अपना काम निपटा कर सीधे घर जा रहे हैं।Uttarakhand Coronavirus Lockdown Live Updates News in Hindi, people maintain social distance

लॉकडाउन के दौरान लोहघाट के खेतीखान में कपड़े की दुकान खोलना व्यापारी को महंगा पड़ा । पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने जनपद से बाहर के लिए पास जारी करने पर रोक लगाई है। केवल जिले के भीतर ही वाहनों के पास मिलेंगे । वहीं लॉकडाउन के दौरान रामपुर बॉर्डर पर आने-जाने वाले बाइक और कार सवारों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी।
अलीगढ़ से पैदल लोहाघाट आ रहे 11 युवकों को प्रशासन ने मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन के लिए भेज दिया है। आज अलीगढ़ के एक होटल में काम करने वाले चोमेल क्षेत्र के 11 युवा पैदल ही अपने घरों की ओर आ रहे थे।

हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशासन द्वारा यात्रियों को ठहराया गया है। यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है । रुके हुए यात्रियों के अनुसार चाय के एक बर्तन से सभी यात्री खुद चाय ले रहे हैं। इस तरह तो कोरोना वायरस और फैलेगा। स्टेडियम की ऊपरी मंजिल पर पानी नहीं आ रहा है ।

हल्द्वानी लोकल के यात्रियों को भी स्टेडियम में रोका गया है । हल्द्वानी के टनकपुर रोड क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के बाहर भीड़ लगी है। बार-बार समझाने के बाद भी लोग नहीं हट रहे हैं।
देहरादून में जीएमएस रोड, निरंजनपुर, सहारनपुर चौक में पुलिस कड़ी चेकिंग कर रही है। बाहर राज्यों के वाहनों के चालान हो रहे हैं। अनावश्यक घूम रहे वाहनों के भी चालान किये जा रहे हैं।

रुद्रपुर में आज पुलिस ने एक युवक को होम क्वारंटीन किया है। 14 दिन तक उक्त युवक को घर से बाहर न निकलने और अलग कमरे में रहने की हिदायत दी गई है। रुद्रपुर सर्किल में अब तक तीन क्वारंटीन सेंटर में 144 लोग क्वारंटीन कराए जा चुके हैं।

बागेश्वर में सेल्फ क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करने पर 22 लोगों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

भीमताल में झारखंड के फंसे मजदूरों को प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से आज खाना खिलाया गया।

देहरादून की निरजंनपुर मंडी में सब्जियों का ढेर लगा हुआ है। सब्जी और फलने की खपत नहीं हो रही है। ऐसे में वहां मौजूद किसानों ने अमर उजाला के जरिए अपील की है कि इस संकट के दौर में जरूरतमंदों के लिए वह ये सब्जी और फल मुफ्त या फिर बेहद कम कीमत में देगें।

लॉक डाउन के दौरान शहर में फल सब्जियों की फुटकर कीमतों पर अब जिला प्रशासन नजर रखेगा। इसके लिए मंडी समिति रोजाना सुबह थोक कीमतों की सूची जिला अधिकारी को भेजेगी। इससे मनमानी कीमत वसूल रहे फुटकर विक्रेताओं पर लगाम लग सकेगी।

देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टरों और मरीजों के बीच में शीशा लगाया गया है। पहले एक मीटर दूर टेबल लगाई गई थी। इसी हिसाब से डॉक्टर मरीजों को देख रंहे थे। अब डाक्टरों एवं मरीजों के बीच शीशे का पार्टिशन लगा दिया गया है।

बागेश्वर में भी कम लोग बाहर निकल रह हैं। और जो भी निकल रहे हैं वह जरूरी काम निपटा कर सीधे घर जा रहे हैं। वाहन भी कम चल रहे हैं।
रामनगर में भी लोग अतिआवश्यक काम के सिलसिले में घर से निकल रहे हैं। अधिकांश सड़कें यहां सूनी हैं। बैंक जरूर खुले हैं लेकिन वहां आमद बेहद कम है। काशीपुर में भी ऐसा ही आलम है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

पिथौरागढ़ में सब्जी और परचून की दुकानें खुली हैं। मंगलवार को भी कम ही लोग खरीददारी के लिए दुकानों में नजर आ रहे हैं। मोहल्लों की दुकानों में भी इक्का दुक्का ग्राहक हैं। दूध की दुकानों में सुबह के समय लोग पहुंचे। मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी खुली हैं। सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है। टायर पंचर, मोटर गैराज वर्कशॉप खुले हैं।Uttarakhand Coronavirus Lockdown Live Updates News in Hindi, people maintain social distance

देहरादून में मंगलवार को रोज की तरह सुबह सात बजे दुकानें खुलीं। लेकिन लोगों की संख्या बेहद कम दिखी। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रह गए। 
वहीं राजधानी में अब पुलिस विभाग और सख्त हो गया है। यहां लॉकडाउन के दौरान सुबह मिली छूट के वक्त फालतू घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। सीपीयू तड़के ही सड़कों पर तैनात रही। इस दौरान कई दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे गए। वहीं चौपहिया वाहनों को वापस लौटाया गया।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

आंध्र प्रदेश में 17 लोगों का टेस्ट पॉजीटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button