कोरोना वायरस पॉजिटिव का आंकड़ा सौ के पार, 103 में बरेली के छह संक्रमित
लखनऊ, VON NEWS: चीन से फैला कोरोना वायरस का जानलेवा संक्रमण विश्व को अपनी पकड़ में ले चुका है। भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश में इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बीते चार दिन से यह आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है और अब प्रदेश में इस कहर से संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है। कोरोना जैसे लक्षण वाले 183 लोग प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भी भर्ती हुए हैं।
कोरोना वायरस पर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से अंकुश लगाने के बाद भी यह सेंकेंड से थर्ड स्टेज की ओर पांव पसार रहा है। सोमवार को 16 नए पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के पाए गए। इसमें सात नोएडा, छह मेरठ और एक-एक लखनऊ, आगरा व बुलंदशहर का मामला शामिल है। मंगलवार को बरेली में छह लोगों में पॉजिटिव संक्रमण मिला है। बरेली में सोमवार से ही संख्या बढऩे की संभावना दिख रही थी। सुभाष नगर को सेनेटाइज किया गया था।
बरेली के सुभाषनगर में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के परिवार के पांच लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। लखनऊ से तड़के आई रिपोर्ट में पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन पाए गए पॉजिटिव। इनके दो वर्ष के बेटे के साथ ही परिवार को दो अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बरेली के स्वास्थ्य विभाग में अब काफी खलबली मची है। एड़ी हेल्थ डॉ राकेश दुबे ने बताया कि सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रशासन को दी गयी सूचना। यहां रविवार को एक युवक में संक्रमण पाया गया था। यह युवक नोएडा में अग्निशमन उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करता है। वहां पर संक्रमण के बाद वह बरेली आ गया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:रोहित शर्मा ने भी दिखाया बड़ा दिल