न्‍यूयॉर्क में कोरोना के बढ़ते संकट से घबराए गवर्नर ने मांगी आपात मदद

वाशिंगटन VON NEWS: वर्तमान में यूं तो पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मार सहने को मजबूर है, लेकिन फिलहाल इसका सबसे ज्‍यादा कहर अमेरिका पर टूट रहा है। यहां पर इसके मरीजों की संख्‍या 164253 तक जा पहुंची है। इसमें 409 नए मामले शामिल हैं। इनमें 3512 मरीजों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। इसके अलावा 3165 लोगों को इसकी वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका के विभिन्‍न राज्‍यों में 9 लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ा है। आकड़े बताते हैं कि इस दौरान 5506 लोग ठीक भी हुए हैं। दिसंबर से शुरू हुआ कोरोना वारयस का कहर पूरी दुनिया में अब तक करीब 37815 लोगों की जान ले चुका है। वर्तमान में पूरी दुनिया में इसके 785777 मामले हैं। करीब 165607 मरीज पूरी दुनिया में ठीक भी हुए हैं। आंकड़ों की मानें तो पूरी दुनिया में 29488 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वर्ल्‍डओमीटर के ये आंकड़े अपने आप में काफी चौंकाने और डराने वाले हैं।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

निजामुद्दीन मरकज भवन से 860 लोग अस्पतालों में शिफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button