‘मैं किसी के साथ एक बेड शेयर नहीं कर सकती’
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनोट शादी कब करेंगी ये सवाल पिछले कुछ वक्त से उनसे किया जा रहा है। हालांकि हर बार वो इस सवाल को टाल देती हैं, लेकिन अब इन्होंने इस पर खुलकर बात की है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है, शादी क्यों नहीं कर रहीं और कब शादी करेंगी।
पिंकविला से बातचीत के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि उनके शादी के क्या प्लान हैं तो कंगना ने कहा, ‘मेरी जरूरतें अलग हैं। अगर मुझे कोई अच्छा लगा तो मैं उसके बारे में सोचूंगी, लेकिन मैं किसी भी तरह से खुद को नीचे नहीं करना चाहती। मुझे लगता है मैं एक कम्प्लीट पर्सन हूं और मैं अपना पार्टनर भी एक कम्प्लीट पर्सन ही चाहूंगी। मुझे अपनी आज़ादी से बहुत ज्यादा प्यार है। मैं एक बेड पर किसी दूसरे इंसान के साथ सो भी नहीं सकती मैं आधी राथ को उठकर अपने कमरे में चली जाऊंगी। क्योंकि मुझे अपने पर्सनल स्पेस से बहुत ज्याद प्यार है’। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:निजामुद्दीन मरकज भवन से 860 लोग अस्पतालों में शिफ्ट