टीवी शोज़ की शूटिंग बंद तो क्या अब वेब सीरीज़ का होगा प्रसारण?
नई दिल्ली,VON NEWS:Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉक डाउन है। इसका असर सभी क्षेत्रों में पड़ रहा है। टीवी की दुनिया पर भी इसका असर काफी गहरा पड़ रहा है। 19 मार्च से टीवी शोज़ की शूटिंग बंद है। इस वजह से चैनल्स के पास नया दिखाने के लिए कुछ ख़ास बचा नहीं है। इस बीच स्टारप्लस ने एक नया फैसला लिया है। चैनल अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध वेब सीरीज़ को टीवी पर प्रसारित करने जा रहा है।
स्टार प्लस ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें टीवी एक्टर अदिति शर्मा कहती हैं कि कोरोना वायरस की वजह से अब हमारा शो प्रसारित नहीं हो पाएगा। लेकिन आपका एंटरटेनमेंट नहीं रुकेगा। स्टार प्लस पर ‘महाराज की जय हो’ और ‘हॉस्टेज़ेज’ का प्रसारण होगा। इसके अलावा ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ और ‘पंगा’ जैसी नई फ़िल्में भी स्ट्रीम की जाएंगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:दिल्ली में सोमवार को हुई 25 मामलों की पुष्टि