कोरोना से जुड़ी लोक शिकायतों पर ध्यान दें
नई दिल्ली,VON NEWS: केंद्र सरकार के सभी विभागों को कोरोना वायरस से संबंधित लोक शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सोमवार को इस संबंध में एक सरकारी आदेश जारी किया गया है। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायतें विभाग (डीएआरपीजी) ने कोविड-19 से संबंधित लोक शिकायतों के निपटारे की एक प्रक्रिया पेश की है।
रविवार को केंद्र ने 11 अधिकार संपन्न समूहों का गठन किया था। इनमें से एक लोक शिकायतें एवं सुझाव शामिल है। इसका उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के फैलने पर रोक के लिए प्रभावी समाधान मुहैया कराना और समस्या की पहचान करना है।
केंद्र सरकार के सभी विभागों को कोरोना वायरस से जुड़ी लोक शिकायतों की देखरेख के लिए एक मान्य नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है। डीएआरपीजी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मान्य नोडल अधिकारी का नाम, फोन नंबर और ईमेल आइडी संबंधित विभाग-मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:Uttarakhand medical selection board for preparedness to fight COVID 19