देहरादून के गढ़मयी चक गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध है!
ऋषिकेश,VON NEWS: कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है, वह कब हमारे आसपास पहुंच जाए, कहा नहीं जा सकता। इसीलिए देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिससे लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आ सकें। मगर, अभी भी जिस तरह से बाहरी राज्यों और संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों से लोगों का गांव और शहरों में पहुंचने का सिलसिला जारी है, वह बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है।
ऐसे में गढ़मयीचक के ग्रामीणों ने भी गांव की सीमा को सील करना शुरू कर दिया है। गांव के मुख्य मार्ग पर गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध है संबंधी बोर्ड लगा दिया है।
गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऋषिकेश के ग्राम सभा गढ़ी मयचक श्यामपुर के युवाओं और जन प्रतिनिधियों ने बेहद कठोर निर्णय लिया है।
इस गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। अगर वह गांव का ही व्यक्ति है और किसी बाहरी प्रदेश या शहर से लौट रहा है, तो उसे भी 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद ही गांव में प्रवेश दिया जाएगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:दूसरे प्रदेशों से हल्द्वानी पहुंचे लोगों की रात में उम्मीद टूटी