भारत में अब तक कोरोना के 38 हजार से ज्यादा परीक्षण
VON NEWS: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में अब तक कुल 38,442 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 3501 परीक्षण कल किए गए थे। इसके साथ ही आइसीएमआर ने बताया कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30 फीसद से कम हैं। पिछले 3 दिनों में 13034 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं। पुणे में एक 54 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस (COVID-19)से मौत हो गई।
मरीज को जायबटिज और हाइपरटेंशन से पीड़ित था। वह दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती था। पुणे में कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार DRDO अगले सप्ताह से प्रति दिन 20,000 N-99 मास्क का निर्माण शुरू करेगा। 2 घरेलू निर्माता प्रति दिन 50,000 N-95 मास्क का उत्पादन कर रहे हैं। अगले सप्ताह से प्रति दिन 1 लाख तक उत्पादन की उम्मीद है। भारत के अस्पतालों में स्टॉक में 11.95 लाख N-95 मास्क हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 हो गई है। वहीं, इनमें से 99 लोग ठीक हो गए हैं। अभी तक 29 मरीजों की मौत हो गई है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:पीएम मोदी का सामाजिक संस्थाओं से संवाद, योगदान को सराहा