फिल्म “फ्यूंली ” का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया
DEHRADUN NEWS: मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन की तीसरी गढ़वाली फीचर फिल्म “फ्यूंली ” का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया ।
देहरादून : मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन की तीसरी गढ़वाली फीचर फिल्म “फ्यूंली ” का दूसरा ट्रेलर आज स्वयं निर्माता निर्देशक लेखक व अभिनेता श्री मनीष वर्मा ने लॉक डाउन के दौरान सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है । श्री वर्मा ने कहा कि आजकल लॉक डाउन के चलते जनता व कलाकरों ने उन्हें ट्रेलर सोशल मीडिया में रिलीज़ करने का आग्रह किया था । फ़िल्म अप्रैल माह में रिलीज़ होना प्रस्तावित है । फ़िल्म का तीसरा ट्रेलर भी जल्दी ही रिलीज़ किया जायेगा फ़िल्म सेंसर बोर्ड से आने के बाद आल ओवर मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ कर दी जाएगी । श्री मनीष वर्मा ने सबको फ़िल्म की सफलता के लिए बधाई दी है
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:Delhi AIIMS का बड़ा फैसला, कोविड-19 अस्पताल में तब्दील होगा ट्रॉमा सेंटर