पहली अप्रैल से बदल जाएगा PNB बैंक का लोगो
नई दिल्ली, VON NEWS: 1 अप्रैल से मेगा बैंक मर्जर लागू होने से पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक नए लोगो का खुलासा किया है। दरअसल, 1 अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर हो रहा है। नए लोगो में तीनों बैंकों के अलग-अलग हस्ताक्षर होंगे। इसके साथ, PNB देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनने वाला है।
पीएनबी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, PunjabNationalBank यहां #OrientalBankofCommerce और #UnitedBankofIndia के साथ एक नए अवतार में है। बैंक ने कहा, हमारे साथ पूरी तरह से बने रहें और एक बेहतर बैंकिंग सेवाओं का आंनद लें।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: वॉयस ऑफ नेशन एवं इंगेजिंग यंग इंडिया संस्था ने मिलकर जरूरतमंदों के लिए फ्री फ़ूड फाउंडेशन कि मदद