वॉयस ऑफ नेशन,दूंन फ्री फ़ूड फाउंडेशन एवं इंगेजिंग यंग इंडिया संस्था ने मिलकर जरूरतमंदों के लिए फ्री फ़ूड फाउंडेशन कि मदद
DEHRADUN NEWS: आज गांधी ग्राम में वॉयस ऑफ नेशन सहायता फण्ड,दूंन फ्री फ़ूड फाउंडेशन एवं इंगेजिंग यंग इंडिया संस्था ने मिलकर जरूरतमंदों के लिए मदद के तहत श्री सचिन वर्मा अश्वनी कुमार,राधेश्याम, निखिल अग्रवाल एंव आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने भूख से पीड़ित लोगों की पुकार पर व एंव सडको के किनारे प्रवास करते लोगों को खाना, रस, बिस्कुट,पानी वगैरह का वितरण किया।
साथ ही लोंगो को सैनेटाइज करके उन्हे इस आपदा कि घडी में खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाये सम्बन्धित जानकारी दी। आप भी सहयोग में साथ दे ।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:भारतीय सेना ने आपातकाल सोशल मीडिया मैसेज की घोषणा को बताया फर्जी