गेंहू की फसल हुई खराब

सितारगंजVON NEWES: के सुशीला तिवारी बीएड कालेज के पास किसान द्वारा गर्मी का चैनी धान लगाया गया है।उस किसान की लापरवाही के चलते चैनी धान से पानी आस पास के किसानों के गेंहू के खेतों में जाने के कारण दर्जनों एकड़ गेंहू की तैयार फसल जलमग्न होने से खराब हो गयी है।जिसपर आज पीड़ित किसानों द्वारा सितारगंज तहसीलदार को इसकी सूचना दी गयी।जिसके बाद तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी द्वारा राजस्व सुशील कुमार जुनेजा को मौका मुआयने पर भेजा गया।वही पीड़ित किसानों ने बताया कि पहले बरसात के चलते गेंहू की फसलें खराब हो गयी है वही किसान द्वारा चैनी धान की फसल बोई हुई है जिसकी लापरवाही से दर्जनों एकड़ गेंहू की तैयार फसल में पानी भर जाने से खराब हो गयी है हम किसानों का ओर कोई कमाई का जरिया नही है।

वही हमारे द्वारा राजस्व विभाग को इसकी सूचना दी थी जिसपर राजस्व निरीक्षक आये है उनके द्वारा पूरा मौका मुआयना करवाया है।हमारी मांग है कि हमे गेंहू की खराब हुई फसल का मुआवजा दिया जाए।

वही राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार जुनेजा का कहना था कि मेरे द्वारा मोके पर देखा गया है।दर्जनों एकड़ गेहूं की फसल में किसान की लापरवाही से चैनी धान में पानी लगाने से काफी हद तक गेंहू की फसल खराब हो गयी है पानी से खरपतवार भी गेंहू में लग गए है।बाकी इस समय लक डाउन का समय चल रहा है ऐसे में कुछ कह पाना बड़ा मुश्किल है।बाकी ये पीड़ित किसान लिखित में दे उसके बाद उस किसान पर कार्यवाही करायी जायेगी।साथ ही मेरे द्वारा प्रशासन को रिपोर्ट भी भेज दी जायेगी।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Bank of Baroda ने भी की ब्याज दर में कमी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button