जिलाधिकारी ने दिए सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश
पिथौरागढ़ VON NEWS: जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखंड शासन देहरादून के आदेश के परिपालन में दिनांक 22 मार्च, 2020 की रात्रि 09.00 बजे से जनपद अंतर्गत धारा 144 लागू की गयी है, उक्त आदेश में आंशिक छूट प्रदान करते हुए, जनपद अंतर्गत अवस्थित विभिन्न ऑटो गैराज/मोटर गैराज पूर्व निर्धारित दिवसों की भॉति प्रात: 07.00 बजे से अपरान्हन 01.00 बजे तक खुले रहेंगे। जिनमें वर्तमान में प्रभावी धारा 144 का पूर्णतया परिपालन भी सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त कार्यो के संपादन के दौरान दुकान स्वामी/वाहन स्वामी तथा मोटर मैकेनिक सेवाओं को प्रदान करने के दौरान स्वच्छता, सेनेटार्इजेशन एवं सामाजिक दूरी के मानकों का परिपालन भी सुनिश्चित करेंगे। जिला मुख्यालय में माँ पार्वती ऑटो मोबाइलस टकाना,कापड़ी टायर्स टनकपुर रोड निकट पेट्रोल पंप,मीना बाजार घाट,मखोलिया टायर वर्क्स बस्ते,मां भगवती ओटो पार्ट्स कुमौड़, तथा बजरंग ओटोमोबाइल बिण के प्रतिष्ठान निर्धारित समय पर खुले रहेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह तहसील क्षेत्रांतर्गत भी प्रमुख स्थानों में इन प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर निर्धारित समय पर इन दुकानों को खोले जाने हेतु अनुमति प्रदान की जाय।
वही जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि कोरोना वायरस खतरे से सुरक्षा के दृष्टिगत हुये लाॅक डाउन के दौरान विभिन्न जरूरत मंद ब्यक्तियों को खाद्यान्न पैकेट वितरित किए जा रहे हैं , इसके साथ ही विभिन्न संगठनों,संस्थाओं आदि के सहयोग से गरीब मजदूर, असहाय,बुजुर्ग, दिब्याग जन जिन्हें भोजन की आवश्यकता है उनके लिये मुफ्त में भोजन की व्यवस्था टकाना टीस(सरस) के माध्यम से की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया की रविवार को जिला मुख्यालय अंतर्गत टकाना, सिनेमा लाइन, ऐंचोली क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल व रेडक्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में 70 खाद्यान्न पैकेट 420 ब्यक्तियों हेतु वितरित किए गए।
खाद्यान्न पैकेट में गेहूं,चावल, दाल, तेल,मशाला,नमक, सोयाबीन बड़ी है। इसके अतिरिक्त ग्राम्य विकास विभाग,द्वारा टकाना टीस व अन्य संगठनों के सहयोग से नगर के विभिन्न स्थानों में बुजुर्ग, दिब्याग,मजदूर व जरूरत मंद ऐसे कुल 80 भोजन पैकेट वितरित किए गए। साथ ही रविवार को घाट से पिथौरागढ़ लाए गए लगभग 400 मजदूर जिन्हें डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ में ठहराया गया है इन सभी मजदूरों को भी उप जिलाधिकारी सदर तुसार सैनी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के सहयोग से भोजन वितरित किया गया।
जिलाधिकारी समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह भी अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक जरूरतमंद ब्यक्ति को खाद्यान्न पैकेट वितरित करने के साथ ही आवश्यकतानुसार भोजन ब्यवस्था सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने जनपद की जनता से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ललित पंत,उप जिलाधिकारी तुसार सैनी,डिप्टी कलेक्टर हिमांशु कफलटीया,जिला पूर्ति अधिकारी एम एस रावत, भाजपा नेता गोविंद महर, रोहित ओझा,टकाना टीस की ज्योत्सना धामी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Bank of Baroda ने भी की ब्याज दर में कमी