नशे के सौदागर को 4.10 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ा
लालकुआ VON NEWS: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एस के मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड से एक युवक को गिरफ्तार किया है पकडे़ गये युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस को 4.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
जहां पकडे़ आरोपी ने पुलिस को अपना नाम रजत भट्ट पुत्र दया कृष्ण निवासी दुम्का बंगर हल्दूचौड़ बताया।
इधर कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा संबंधित धाराओं में
मुकदमा दर्ज कर उसे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।
साथ ही उन्होंने कहा नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी जगबीर सिंह के साथ कांस्टेबल ललित सती और कांस्टेबल सतीश कुमार शामिल थे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: मौत के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद इन तीन देशों को मंजूर नहीं Lockdown