दो हफ्ते से पहले बुक नहीं होगा घरेलू गैस सिलेंडर
देहरादून, VON NEWS: लॉकडाउन के चलते घरेलू गैस के लिए मारामारी मची हुई। एक ओर लोगों ने घरों में गैस की जमाखोरी शुरू कर दी है तो दूसरी ओर जरूरतमंदों को बुकिंग के लंबे अंतराल में भी गैस नहीं मिल पा रही है। पैनिक बुकिंग से बढ़ी डिमांड पर काबू करने और जमाखोरी रोकने के लिए गैस कंपनियों ने दूसरे सिलेंडर की बुकिंग के बीच न्यूनतम दो हफ्ते का अंतराल लागू कर दिया है। अब आइओसी का सिलेंडर 15 दिन और बीपीसीएल का सिलेंडर 14 दिन बाद ही बुक हो सकेगा। एचपीसीएल पहले ही 14 दिन का अंतराल लागू कर चुकी है।
बाजार में घरेलू गैस की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आई है। लेकिन कोरोना के खौफ के चलते लोगों में गैस के लिए अफरातफरी मची है। कैश एंड कैरी व्यवस्था बंद होने के बावजूद लोग गैस एजेंसियों और गोदामों पर कतार लगा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद से गैस गोदामों पर लगातार आम लोग भगदड़ मचा रहे हैं।
अब तक की बुकिंग ऑटोमेटिक शिफ्ट होगी
कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिन्होंने गैस सिलेंडरों की जमाखोरी शुरू कर दी थी। एक ही नंबर से लगातार गैस बुकिंग के कई मामले सामने आए हैं। कई लोगों ने 28 मार्च से पहले पिछले 15 दिनों में दो दफा बुकिंग की है। ऐसे लोगों की बुकिंग ऑटोमेटिक 15 दिन के अंतराल पर शिफ्ट हो जाएगी।
आइओसी के उप महाप्रबंधक प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि सॉफ्टवेयर की मदद से एक नंबर से की गई बुकिंग ऑटोमेटिक 15 दिन के अंतराल पर शिफ्ट कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले से ही गैस बुक कर चुके लोगों को दोबारा गैस बुक करने की जरूरत नहीं होगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: राशन के फुटकर थोक दाम तय अधिक मूल्य पर राशन बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई