जिलों का दौरा करेंगे प्रभारी मंत्री
देहरादून,VON NEWS: कोरोना वायरस की रोकथाम और इस पर प्रभावी नियंत्रण एवं अनुश्रवण के मद्देनजर सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अब जिलों का दौरा करेंगे। इसका शेड्यूल भी तैयार हो गया है। 31 मार्च से प्रभारी मंत्री रोटेशन के तहत जिलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही लोगों से फीडबैक लेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 27 मार्च को सभी मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपने के आदेश जारी किए। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को देहरादून व ऊधमसिंहनगर, यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व नैनीताल, सतपाल महाराज को हरिद्वार, सुबोध उनियाल को टिहरी व उत्तरकाशी, डॉ.हरक सिंह रावत को पौड़ी, अरविंद पांडेय को चंपावत व पिथौरागढ़, राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत को रुद्रप्रयाग व चमोली, रेखा आर्य को बागेश्वर जिले का प्रभार सौंपा गया।
इस बीच ये फीडबैक भी मिला कि यदि प्रभारी मंत्री जिलों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही लोगों से जानकारी लेंगे तो इसके बेहतर परिणाम आएंगे। इसे देखते हुए अब प्रभारी मंत्रियों के जिलों के दौरों का शेड्यूल निर्धारित किया गया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:OnePlus 8, 8 Pro के लॉन्च से पहले सामने आए सभी स्पेसिफिकेशन्स