अमेरिका के एक अस्पताल ने आजमाया कोराना वायरस के इलाज का अनूठा प्रयोग,
ह्यूस्टन,VON NEWS: अमेरिका के डॉक्टर कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करने के लिए एक नए तरीके पर काम कर रहे हैं। ह्यूस्टन के ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पीटल के डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए एक मरीज का खून इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित एक रोगी को चढ़ाया है। ऐसा प्रायोग करने वाला यह देश का पहला अस्पताल बन गया है।,घातक कोरोना से दो हफ्ते से अधिक समय तक लड़कर स्वस्थ्य हो रहे एक शख्स ने ब्लड प्लाज्मा कोनवा लेस्सेंट सीरम थेरेपी के लिए दान दिया है।
माना जा रहा है कि इलाज का यह तरीका साल 1918 के स्पैनिश फ्लू महामारी (Spanish flu pandemic) के समय का है। मेथोडिस्ट्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (Houston Methodist Hospital) के वैज्ञानिक डॉ. एरिक सलाजार (Dr Eric Salazar) ने अपने बयान में कहा कि कोनवालेस्सेंट सीरम थेरेपी (Convalescent serum therapy) कोरोना के इलाज का एक कारगर तरीका हो सकता है। हालांकि, अभी चल रहे नैदानिक परीक्षणों में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन हमारे पास इतना वक्त नहीं है।
दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति के प्लाज्मा में एंटीबॉडी विकसित हो जाते हैं। ये एंटी बॉडीज प्रतिरोधक प्रणाली द्वारा वायरस पर हमला करने के लिए बनाए जाते हैं। माना जा रहा है कि इस तरह के प्लाज्मा को एक रोगी में प्रवेश कराने के बाद उसमें इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी की शक्ति बढ़ाई जा सकेगी। मालूम हो कि कोरोना की वजह से संयुक्त राज्य अमेरिका में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर में इस वायरस से 662,700 लोग संक्रमित हैं जबकि 30,751 लोगों की मौत हो चुकी है
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या ने अक्षय कुमार को किया सलाम, बोले?