महज मुट्ठी भर अनाज और जम्‍मू का 1200 किमी पैदल सफर,

गरमपानी,VON NEWS : बेरोजगारी का दंश उन्हे अपने परिवार से करीब 1200 किमी दूर देवभूमि उत्तराखंड खींच लाया। सोचे थे चार पैसा कमाएंगे और घर भी भेजेंगे। लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण राेकने के लिए हुए लॉकडाउन ने जम्‍मू के इन युवाओं को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। रोजगार जो गया से गया ही, अब तो खाने तक के लाले पड गए हैं। घर की चिंता भी सता रही है। पर 1200 किमी का सफर पैदल तय करने में सोचकर रूह कांप जा रही है। हालत ये है कि अब श्रमिकों के पास सिर्फ दो दिन का भोजन ही शेष बचा है। अब बस सब यही दुआ कर रहे हैं कि देश के हालात जल्द सुधरे सब स्वस्थ्य हो और जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौट आए।

जम्मू कश्मीर से रोजगार के लिए अल्मोडा़-हल्द्वानी हाईवे से सटे जजूला गांव आए 18 श्रमिक लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं। करीब सात माह पूर्व जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद के कुंद्रदान गांव के कालदीन, मोहम्मद शरीफ, मुज्जफर अहमद,अब्दुल गफूर, सगीर अहमद, मंजूर अहमद, अलादीन, अब्दुल मजीद, मोहम्मद कयूब, गफ्फार सहित अट्ठारह श्रमिक रोजगार के लिए देवभूमि पहुंचे थे। जजूला गांव में निर्माणाधीन पेयजल पंपिंग योजना में काम भी मिल गया। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक कोरोना वायरस के कहर ने सबकुछ चौपट कर दिया। शेष बची उम्मीद लॉकडाउन ने तोड़ दी। काफी दिन खाली बिताने के बाद अब सभी मायूस हो चुके हैं। श्रमिक कहते हैं नजदीक हो तो तो पैदल भी सफर किया जाए पर 1200 किमी का पैदल सफर हिम्मत तोड़ दे रहा है। हालात इस कदर खराब हैं कि अब श्रमिकों के पास महज दो दिन का ही राशन शेष बचा है ऐसे में चिंता और बढ़ जा रही है।

 VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर
हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और
ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष
वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड की जेेलों मेेें क्षमता केे 62 प्रतिशत अधिक कैदी, कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिहा करने होंगे बड़ी संख्या में कैदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button