कोरोना के संक्रमण की तरफ ले जाएगी लॉकडाउन की छूट
देहरादून, VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर रहे थे, तब कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर उनके चेहरे पर झलक रही चिंता सब कुछ बयां करने के लिए काफी थी। उन्होंने देश से यह कहते हुए 21 दिन मांगे कि ये 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि कोरोना को हराने के लिए जो लोग जहां हैं, वहीं रहें। घरों से बाहर न निकलें। सिर्फ अति आवश्यक वस्तुओं के लिए ही बाहर आएं। तब उत्तराखंड के बुद्धिजीवी लोग यह सोचकर संतुष्ट थे कि प्रदेश में तो लॉकडाउन पहले से चल रहा है। सुबह सात से 10 बजे तक ही अति आवश्यक वस्तुओं की खरीद को अनुमति दी जा रही है।
ऐसा नहीं है कि तीन घंटे में लोगों को खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही थी, बल्कि जो लोग घर में स्टॉक जमा कराने की होड़ में थे, उन पर अधिकारी अंकुश लगा पाने में असमर्थ साबित हो रहे थे। अपनी मशक्कत कम करने के लिए ही सरकार ने तीन घंटे की छूट और दे दी। अब लोग एक बजे तक न सिर्फ सामान बटोर रहे हैं, साथ ही बाजार में बेवजह भटक भी रहे हैं। बाजार में एक दूसरे से शारीरिक दूरी का नियम तो पहले से ही गायब दिख रहा था। ऐसे में तो लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने की जरूरत थी,
अब हो रही स्टॉकिंग, जो खरीद नहीं सकते उनकी फिक्र करें
उत्तराखंड के बुद्धिजीवियों का यह भी कहना है कि लोगों ने जरूरत का सामान जुटा लिया है। अब वह सिर्फ घर में सामान भर रहे हैं। वहीं, जिन जरूरतमंद लोगों के लिए यह छूट का बहाना बनाया गया, वह सामान खरीदने में असमर्थ हैं और भूख से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों को जगह-जगह जाकर सरकार राशन मुहैया करा सकती है। लिहाजा, अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए लॉकडाउन में ढील कतई न दी जाए ।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर
हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और
ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष
वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: