भोपाल की गलियों में अकेले निकले सीएम शिवराज;
भोपाल,VON NEWS: कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर संघर्षरत मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्ानिवार को भोपाल की विभिन्न् गली-मोहल्लों में अकेले निकले और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को सुरक्षा का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और नगर निगमकर्मियों की विश्ोष रूप से सराहना की। कहा, बिना मास्क लगाए कोई न निकले। उन्होंने वाहन चालकों तक खुद पहंुचकर समझाइश्ा दी। चौहान ने भोपाल में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में आमजन को मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।
कुर्ता-पाजामा और जैकेट पहने शिवराज मास्क लगाकर निकले। वह बातचीत करते हुए एक निश्चित दूरी मेंटेन कर रहे थे। मुख्यमंत्री दवा, सब्जी, किराने की दुकानों में भी पहुंचे। नागरिकों से अपील की कि सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखें। अभियान में जुटे लोगों को प्रेरित किया। कहा कि आप लोग इसी तरह जनसेवा में लगे रहिए। उन्होंने जुमेराती में जरूरतमंदों के लिए बन रहे निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी परखी। मुख्यमंत्री ने बिट्न मार्केट और शाहपुरा तिराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों से हाल-चाल पूछे।
अकेले पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री चौहान ने शहर के कुछ हिस्सों में अकेले पहुंचकर प्रशासन द्वारा की गई विभिन्ना व्यवस्थाएं देखीं। चौहान ने लॉकडाउन के दौरान रखी जाने वाली सारी सावधानियों व नियमों का पालन करते हुए यह भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने भोपाल के बिट्टन मार्केट, शाहपुरा, सर्व धर्म नगर, मंदाकिनी तिराहा, नयापुरा तिराहे और बैरागढ़ चीचली क्षेत्र में बगैर सुरक्षा व्यवस्था पहुंचकर नागरिकों को मिल रही सुविधाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, किराना दुकान पर अत्यावश्यक नागरिक सुविधाओं के प्रदाय की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोलार रोड पर एक निजी मेडिकल अस्पताल का भी अवलोकन किया और वहां उपलब्ध उपचार सुविधाएं देखीं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: ओवर रेटिंग करने वाले पांच दुकानदारों का किया गया चालान