ओवर रेटिंग करने वाले पांच दुकानदारों का किया गया चालान
देहरादून,VON NEWS: देहरादून में देखते ही देखते हर चीज के दाम आसमान छूने लगे हैं। पिछले आठ दिनों में राशन, सब्जी से लेकर दूध के दाम बढ़ गए हैं। संकट की इस घड़ी में कई राशन डीलर, सब्जी विक्रेता से लेकर डेयरी संचालक चांदी काट रहे हैं। प्रशासन ने इस पर लगाम कसने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को अभियान के तहत पांच दुकानदारों के चालान किए गए।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कालाबाजारी और ओवर रेटिंग रोकने के लिए विभिन्न कमेटियां गठित की हैं। शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के नेतृत्व में ओवर रेटिंग के खिलाफ शहर भर में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत तपोवन स्थित नेगी आटा चक्की और डोभाल प्रोविजन स्टोर पर ओवर रेटिंग एवं दुकान में बिक रहे हैं सामान की रेट लिस्ट ना लगाने पर चालान किया गया।
नालापानी चौक स्थित अनुज डेयरी, डीएवी चौक स्थित गोयल जनरल स्टोर एवं आढ़त बाजार स्थित श्री किशन राजेंद्र प्रसाद दुकान पर ओवर रेटिंग के खिलाफ चालान किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि पूर्ति विभाग और प्रशासन द्वारा तैनात कमेटी अब लगातार इसी तरीके से अभियान चलाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से दुकान में बिकने वाले पूरे सामान की रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। रेट लिस्ट नहीं होने, ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी।
मलिन बस्तियों को सेनिटाइज करने की डीएम से लगाई गुहार
मलिन बस्तियों के लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों व मलिन बस्तियों में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जाए, जिससे वहां पर कोरोना वायरस न फैल सके। कारगी के समीप बस्ती निवासी रमा देवी, अनुराधा, गीता राम आदि ने कहा कि शहर के छोटे-बड़े नालों में सेनिटाइजर के छिड़काव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर निगम को अवगत कराए जाने के बाद भी कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।
हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और
ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष
वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: