महिला ने बताया मास्क लगाने का नया तरीका:
न्यूयॉर्क,VON NEWS: कोरोना के कारण हर कहीं लोग मास्क लगाए घूम रहे हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए यह सबसे आम उपाय हैं। हालांकि जब आप दिन भर अपने मुंह और नाक को मास्क से ढके रहते हैं तो यह आपके कानों के लिए पीड़ादायक स्थिति हो सकती है, लेकिन एक महिला ने ऐसा तरीका बताया है जिससे आपके कान सुरक्षित रहेंगे।
सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि अपने हैडबैंड पर एक बटन लगाकर आप कानों को प्रभावित होने से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपने हैडबैंड पर एक बटन इस तरह से लगाएं कि वह कानों के बिल्कुल ऊपर रहे और उसमें मास्क की डोरी को उसमें अटका दें। लोगों को यह सरल तरीका बेहद पसंद आ रहा है।
उन्हें हजारों की संख्या में लाइक मिले हैं और लोग उनकी जमकर के तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोगों ने महिला को कानों को बचाने के लिए धन्यवाद दिया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: सड़कों पर उतरी भीड़ बन सकती है बड़ी मुसीबत!