सड़कों पर उतरी भीड़ बन सकती है बड़ी मुसीबत!
VON NEWS; दिल्ली हजारों की भीड़ में पलायन कर रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ काफी चिंतित हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों का मानना है कि यह भीड़ आफत का कारण भी बन सकती है। हम इटली जैसी गलती दोहराने की तैयारी कर रहे हैं, जहां इस बीमारी से विश्व में सबसे ज्यादा मौत हो चुकी हैं। उनका कहना है कि इसे रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। इस पर पहले से तैयारी भी होनी चाहिए थी।
अपोलो अस्पताल के सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश चावला का कहना है कि हजारों की भीड़ में एक भी व्यक्ति निकला तो कई लोगों तक यह बीमारी पहुंच जाएगी। एक तरह से यह भीड़ आफत की आशंका को बल दे रही है। सभी लोग अपने गांव की तरफ भाग रहे हैं, वहां भी इसके फैलाव की आशंका हो जाएगी। देश की राजधानी में स्वास्थ्य सेवाएं इस महामारी से लड़ने के लिए संघर्ष करती दिख सकती है तो गांवों में क्या होगा, इसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता।
वहां तो दूर-दूर तक अस्पताल नहीं मिल पाएंगे। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी हमारे देश में कोरोना दूसरे चरण में है जहां हम पता लगा रहे हैं कि कौन व्यक्ति किससे संक्रमित हुआ। तीसरा चरण यानी सामुदायिक फैलाव नहीं हुआ है। अगर ये हजारों की भीड़ में कोई भी संक्रमित नहीं है तो खतरे की आशंका खत्म हो जाती है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: आज से ये 5 दिन सबसे खतरनाक व अहम