वायरल हो रही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये रोमेंटिक फोटो
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच एक बड़ी खूबसूरत सी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये फोटो है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की। वैसे तो रणबीर और आलिया की फोटो वायरल होना न तो कोई बड़ी बात है और न ही नई। लेकिन ये फोटो कुछ खास है, क्योंकि ये तस्वीर न तो किसी ने क्लिक की है और न ही किसी फोटोशूट की है।
ये फोटो तो हाथों से बनाई हुई है, और इसे बनाया है आलिया-रणबीर के एक फैन ने जिसका नाम है वैभव। वैभव ने इस फोटो को पैंसिल से स्कैच किया है। इस फोटो में आलिया और रणबीर शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। रणबीर ने जहां शेरवानी पहनी हुई है तो वहीं आलिया लहंगे में नजर आ रही हैं। दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं
यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड सेना के सात जवान कोरोना वायरस से संक्रमित