सचिन तेंडुलकर ने कोविड-19 से जंग के लिए की 50 लाख रुपये की मदद
नई दिल्ली VON NEWS: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने शुक्रवार को कोविड-19 वायरस से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की। इस बीमारी के चलते भारत में अभी तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी तक किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा इस बीमारी से लड़ने के लिए दी गई यह सबसे बड़ी रकम है।
मामले की जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘सचिन तेंडुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपए देने का फैसला किया है। यह रकम कोविड-19 से लड़ने में मदद के रूप में दी गई है। यह उनका फैसला था कि वह दोनों फंड में सहयोग करना चाहते थे।’
तेंडुलकर चैरिटी से जुड़े रहे हैं और सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में ये बातें सामने नहीं आ पातीं।
सचिन के अलावा पठान बंधुओं- इरफान और युसुफ ने बड़ौदा पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट को 4000 फेस मास्क दिए हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी पुणे के एक एनजीओ के जरिए 1 लाख रुपये दिए हैं।
इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया, धावक हीमा दास और पीवी सिंधु ने भी इस बीमारी से लड़ने के लिए योगदान दिया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :