लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को उमड़े लोग!
देहरादून,VON NEWS: लॉकडाउन के पांचवे दिन व्यवस्थाओं में कुछ सुधार दिखा। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का खुलने का समय शुक्रवार को तीन घटे और बढ़ा दिया है। कई जगह तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, तो कई भीड़ दिखी।
लॉकडाउन में तीन घंटे की और ढील दी गई कि लोग जरूरत का सामान खरीद सकें। मगर, बाजार में उमड़ रही भीड़ बता रही है कि लोग जरूरत से कहीं अधिक सामान खरीद रहे हैं। यह सामान जरूरत की पूर्ति के लिए नहीं, बल्कि घर में स्टॉक जमा करने के लिए किया जा रहा है। इससे न सिर्फ कोरोना संक्रमण का खतरा कई गुना हो गया है, बल्कि इससे वस्तुओं के दाम भी अनावश्यक बढ़ रहे हैं।
बाजार की मुनाफाखोरी पर प्रशासन का अंकुश नहीं दिख रहा, न ही अधिकारी भीड़ पर नियंत्रण कर पा रहे हैं। जिलाधिकारी बार-बार अपील दोहरा चुके हैं कि खाद्य सामग्री की जमाखोरी न करें। सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हैं। मगर, इसका असर होता नहीं दिख रहा। बाजार में भेड़चाल कायम है और कोरोना का खतरा भी। देहरादून के निरंजनपुर मंडी में आम लोगों के लिए प्रवेश न होने के बाद भी यहां सुबह से काफी भीड़ लगी हुई है। पुलिस के समझाने पर भी लोग नहीं माने।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : देश भर की अदालतों में 21 दिन के लिए कामकाज ठप: