ट्रंप नहीं चाहते यूएस में लॉकडाउन
वाशिंगटन, VON NEWS: कोरोना वायरस का प्रकोप अमेरिका में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में वहां पर आंशिक लॉकडाउन है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यदि पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं किया गया तो हालात यहां पर चीन की तरह बेकाबू हो सकते हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति देश में पूरी तरह से लॉकडाउन का एलान करने के हक में नहीं हैं। आपको बता दें कि चीन के बाद कोरिया, ईरान, इटली स्पेन समेत पूरा यूराप और अमेरिका इसकी जबरदस्त चपेट में है।
यही वजह है कि जॉन हॉपकिंस सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी के निदेशक टॉम इंगल्सबी को अमेरिकी राष्ट्रपति की नेशनल लॉकडाउन न करने की राय गले नहीं उतर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका में कामबंदी का एलान जल्द ही नहीं किया गया तो कोरोना के फैलने की रफ्तार इतनी तेज होगी कि देश की चिकित्सा सेवाएं उसको संभाल नहीं पाएंगी। ऐसे में देश में लाखों लोगों की जान जा सकती है।
अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ओर अमेरिकी सांसदों के बीच इस बात को लेकर एकराय बन गई है कि अर्थव्यवस्था को इस महामारी के कुचक्र से बचाने और उबारने के लिए 2 ट्रिलियन डॉलर का पैकेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस वायरस की वजह से पूरी दुनिया में गंभीर आर्थिक संकट बना हुआ है। दुनिया की तमाम वित्तीय संस्थाओं ने इस बात की आशंका जताई है कि इसकी वजह से दुनिया की जीडीपी में गिरावट आ सकती है।
वहीं राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि डॉक्टर चाहते हैं कि सबकुछ बंद कर दिया जाए, जो किसी भी सूरत से मुमकिन नहीं है। हालांकि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग वाले सिद्धांत पविचार करने पर जरूर हामी भर दी है। उन्होंने लोगों से ये भी कहा है कि जल्द ही अमेरिका व्यापार के लिए फिर से खुल जाएगा। आपको बता दें कि अमेरिका ने इस महामारी के बढ़ने के साथ बाहर से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। लेकिन ट्रंप को उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ सही हो जाएगा। आपको यहां पर ये भी बता दें कि अमेरिका में इस वायरस के इलाज के लिए बनाए गए टीके का परीक्षण इंसानों पर चल रहा है। लेकिन इसको कारगर बनने और दुनिया के सामने आने में अभी वक्त लगेगा। जानकारों का कहना है कि इसमें करीब एक से ड़ेढ साल तक का समय लग सकता है। व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे सामान्य बहाली का समर्थन करते हैं।
ट्रंप ने कहा, अमेरिका फिर से और जल्द ही व्यापार के लिए खुला होगा। बहुत जल्द। राष्ट्रपति ने ज्यादातर अर्थव्यवस्था पर बात की। उनके साथ अटॉर्नी जनरल बिल बर्र और डॉ. देबोराह बीरक्स उपस्थित थे। संक्रामक रोगों में देश के अग्रणी विशेषज्ञ डॉ. फौसी दूसरे दिन मौजूद नहीं थे। इस पर सवाल खड़े कर दिए। मीडिया में सलाह न मानने पर ट्रंप से उनके मतभेद की बात सामने आई। ट्रंप से पूछा कि क्या फौसी अर्थव्यवस्था पर उनके जोर से सहमत हैं, ट्रंप ने कहा, नहीं, वह सहमत नहीं है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
GoAir मार्च महीने में सभी कर्मचारियों के वेतन में करेगी कटौती