मज़ाक उड़ाने वाले ट्रोल पर भड़के ऋषि कपूर!
VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम 8 बजे देश को सम्बोधित करके 21 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया। पीएम के इस क़दम को बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने खुलकर सपोर्ट किया और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी। ऋषि कपूर ने भी ट्वीट करके घरों में रहने की गुज़ारिश की, मगर उनकी इस अपील पर कुछ ट्रोल्स ने मज़े लेने की कोशिश की तो ऋषि ने उन्हें सबक़ सिखा दिया।
एक ट्रोल ने ऋषि से पूछा की व्हिस्की का कोटा फुल पर लिया है? इसे रीट्वीट करते हुए ऋषि ने लिखा कि उन बेवकूफ़ों को लगता है कि यह मज़ाक। दूसरे ट्रोल ने भी ऋषि से यही सवाल पूछा तो उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा- एक और ईडियट। इसके बाद ऋषि ने एक और ट्वीट करके साफ़ किया कि देश या उनकी पर्सनल लाइफ़ पर जोक करने वालों को डिलीट कर देंगे।