स्टार वार्स और बैटमैन बिगिंस जैसी हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता एंड्रयू जैक की कोरोना से मौत,
लंदन,VON NEWS: ‘स्टार वार्स’ और ‘बैटमैन बिगिंस’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता एंड्रयू जैक की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनके एजेंट जिल मैककुलॉग ने बताया कि दो दिन पहले जांच में पॉजिटिव पाए गए 76 वर्षीय जैक की मौत मंगलवार को ब्रिटेन के एक अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई।
स्वच्छंद जिंदगी जीने के शौकीन जैक टेम्स नदी के एक हाउसबोट में रहते थे। पति की मौत पर शोक प्रकट करते हुए जैक की पत्नी गैब्रियल रोजर्स ने कहा कि उन्हें ज्यादा तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ा।
‘द सोसायटी’ और ‘सुपरगर्ल’ जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकीं 21 वर्षीय अभिनेत्री ओलिविया निक्कनेन ने कहा है कि वह कोरोना वायरस से जंग लड़ रही हैं। मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी सेहत के बारे में बताते हुए ओलिविया ने कहा कि चिकित्सकीय जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।
फिलहाल वह अपने घर में ही अलग रहते हुए दवा का सेवन कर रही हैं। करीब दो हफ्ते के बाद खुद को बेहतर महसूस कर रहीं ओलिविया ने बताया कि वह प्रचुर मात्रा में पेय पदार्थ ले रही हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कल से शाम चार बजे तक खुलेंगे बैंक,